ग्वालियर. सेना के फर्जी लेटर बनाकर शहीदों के परिवारों से अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है जिसे पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है देश में कहीं भी सुरक्षाबल का कोई जवान शहीद होता था, यह कॉन्टैक्ट व नम्बर खोजकर फर्जी पत्र बनाकर पोस्ट करता था जिससे जितने पैसे ठगने को मिल जायें, लेकर गायब हो जाता था।
प्रीतम विहार कॉलोनी के भारत.बांग्लादेश बॉर्डर पर शहीद हुए मोहन सिंह की पत्नी ऊषा को दो साल पहले बीएसएफ के लेटर हेड पर अनुकंपा नियुक्त का पत्र जितेंद्र यादव के नाम से पहुंचा था। इसके कुछ दिन बाद जितेंद्र का फोन आया कि वह टेकनपुर काम से आया हैए उसने नौकरी लगवाने के लिए 2 लाख रुपए मांगे। उस वक्त उषा के पास पूरे पैसे नहीं थे इसलिए जितेंद्र को खुद ऊषा ने बस स्टैंड पर पहुंचकर 50 हजार रुपए दे…
View original post 312 more words