आईपीएस कॉलेज में तीन दिवसीय टेक्नोपर्व

newsmailtodaycom

ग्वालियर. आईपीएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा  तीन दिवसीय टेक्नोपर्व  का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्रों के साथ सवा्रगीण विकास के बादे का निर्वहन करते हुए टेक्नोपर्व के 9 वें संस्करण को टेक्नोपर्व 8 से 11 के बीच आयोजित कर रहे है। टेक्नोपर्व में स्वयं एक अनूठा कार्यक्रम है जिसमें टेक्नीकल, नॉन टेक्नीकल, मनोरंजनात्मक, सामाजिक सांस्कृतिक व खेलकूद पर आधारित कई कार्यक्रम शामिल है।

टेक्नोपर्व के इवेंट प्रातः 11 से 4 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।

टेक्नीकल इवेंट

एन्ड्राइड हैकिंग, वैबसाइट डिजाइनिंग, इंजन असेम्बलिंग एंड डिस्मेंटलिंग,  ड्रॉन मैंकिंग, रॉबोटिक्स हेण्ड जैस्वर इत्यादि।

नॉन टेक्नकल इवेंट

फोटो शॉप, वैदिक मैथमेथ्टक्स, जनरेशन ऑफ आईडियाज इत्यादि।

स्पोर्ट इवेंट
बॉलीबॉल, फुटबॉल, आईपीएल,   चेस इत्यादि

आर्ट वेन्चर

मेहंदी, बॉडी केन्वास, शटर बग, टेक्स्ट चेम्प, फैम ऑफ फेस्ट, पॉइट्री, एडं-मेड, वॉर ऑफ  डीजे इत्यादि।

टेक वेन्चर

रोबो-रेस, वाईल्ड  एनीमो, एक्वारेस, सर्किट डिजाइनिंग इत्यादि।

सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 से 9 बजे तक आयोजित किये…

View original post 54 more words

Leave a comment