Posted on May 13, 2017 by New MailTOday http://www.newsmailtoday.com/detailnews.aspx?news=2b88f7c newsmailtodaycom ग्वालियर शहर के पुराने शासकीय भवनों को पुनर्घनत्वीकरण योजना में सम्मिलित कर नया स्वरूप और आकार प्रदान किया जायेगा। इसके लिये लोक निर्माण विभाग और पुरातात्विक विभाग संयुक्त सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करे। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ संजय गोयल ने स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। डॉ संजय गोयल ने कहा कि ग्वालियर शहर को स्मार्ट बनाने के लिये आवश्यक है कि यहाँ की अधोसंरचना को स्मार्ट बनाया जाए। साथ ही शहर के ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्वरूप को बरकरार रखते हुए शहर के पर्यावरण, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर के ऐसे सभी पुराने शासकीय भवन जो अपनी आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनके स्थान पर आधुनिक सुख.सुविधा सम्पन्न भवनों का निर्माण कराया जाए। इसी कड़ी में उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को ऐसे सभी शासकीय विभागों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट… View original post 381 more words Advertisements Share this:TwitterFacebookMoreGoogleLike this:Like Loading... Related