तेजस ने भरी सफलता की एक और उड़ान, डर्बी मिसाइल के साथ टारगेट पर साधा निशाना

tejas-light-combat-aircraft_650x400_81487163669.jpg

नई दिल्ली. स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘‘तेजस’’ ने शुक्रवार को सफलता पूर्वक डर्बी मिसाइल के माध्यम लक्ष्य को नष्ट कर हवा से हवा में मार करने वाली अपनी बेयांड बिजुअल रेंज  (बीवीआर) मिसाइल दागने की क्षमता का प्रदर्शन किया गया, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने रड़ार  निर्देशित मोड में चांदीपुर के अंतरिम परीक्षण केन्द्र (आईटीआर) में एक मैनोयूरेबल एरियल लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। आईटीआर के सेंसर ने लक्ष्य और मिसाइल का पता लगायाण् इस परीक्षण का उद्देश्य तेजस पर मौजूद प्रणालियों के साथ डर्बी को जोड़े जाने का आकलन करना और इसके प्रदर्शन का सत्यापन करना था इन प्रणालियों में एवियोनिक्स, अग्नि नियंत्रण राडार, लॉन्चर और मिसाइल हथियार आपूर्ति प्रणाली शामिल है

मिसाइल का टारगेट पर सीधा निशाना

बयान  में कहा गया है कि सुरक्षित तरीके से अलग होने के बार राडार द्वारा पकड़े गये लक्ष्य की दिशा में मिसाइल को निर्देशित किया गया , गलती किये बिना परीक्षण में सभी प्रणालियों ने संतोषजनक प्रदर्शन किया गया और मिसाइल ने लक्ष्य पर सीधा निशाना साधा और उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया।  

तेजस की खूबियां

तेजस 50 हजार फीट तक उड़ सकता है, दुश्मन पर हमला करने के लिये इसमें हवा से हवा में मार करने वाली डर्बी मिसाइल लगी है तो जमीन पर निशाना लगाने के लिये अत्याधुनिक लेजर गाइडेड बम लगे हुए हैं, अगर ताकत की बात करें तो तेजस पुरानेमिन 21 से कहीं अधिक आगे हैं और मिराज 2000 सेू इसकी तुलना कर सकते हैं, ये ही नहीं चीन और पाक के साझा उपक्रम से बने जेएफ-17 से कहीं अधिक बेहतर है तेजस का फ्लाइट कन्ट्रोल सिस्टम जबरदस्त है, तेजस 50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। 

www.newsmailtoday.com से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिये हमें फेसबुक और
ट्विटर पर फॉलो करें

One thought on “तेजस ने भरी सफलता की एक और उड़ान, डर्बी मिसाइल के साथ टारगेट पर साधा निशाना

Leave a comment