Posted on May 17, 2017 by New MailTOday ग्वालियर. कुछ शरारती युवकों ने शराब पीकर रेल ट्रैक पर पत्थर रख दिये और इस पत्थर से टकरागर गुड्स ट्रेन रूक गयी तो युवकों ने पथराव शुरू कर दिया पथराव के बाद आरपीएफ पहुंची और उपद्रव करने वाले चार युवकों को पकड़ कर पुलिस थाने ले आयी। यह है पूरा मामला बिरला नगर स्टेशन के पास स्थित गदाईपुरा में एक शादी में भाग लेने के लिए चार युवक आए हुए थे। सोमवार रात 12 बजे वे ट्रैक के किनारे पहुंचे और वहां बैठकर शराब पीने लगे। नशे में युवकों ने ट्रैक पर पत्थर रख दिए। इसी दौरान ट्रैक पर एक गुड्स ट्रेन आई और पत्थर से टकरा गई। टकराते ही ट्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक लगाए तो युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव की सूचना ड्राइवर ने तुरंत रेलवे स्टेशन पर दी। स्टेशन से सूचना आरपीएफ को दी गई। आरपीएफ फोर्स तुरंत मौके पर पहुंचा तो युवक पत्थर फेंक रहे थे। फोर्स के देखकर युवकों ने भागने की कोशिश भी कीए लेकिन चार युवकों को घेरकर पकड़ा गया। ये चारों युवक शराब पिए हुए थे। आरपीएफ ने युवकों को जेल पहुंचाया पूछताछ में युवकों ने अपना नाम दिलीप सिंह, आकाश राजपूत, राजकुमार सिंह बघेल, और अभिषेक सिंह बताया है और यह चारों गदाईपुरा के ही रहने वाले है। मंगलवार को आरपीएफ ने युवकों को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने युवकों को ढाई ढाई सौ रूपया जुर्माना वसूल करने के बाद भी उन्हें जेल भेज दिया गया। www.newsmailtoday.com से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिये हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें Advertisements Share this:TwitterFacebookMoreGoogleLike this:Like Loading... Related
Reblogged this on newsmailtodaycom and commented: http://www.newsmailtoday.com/detailnews.aspx?news=e1d87f0 LikeLike Reply
Reblogged this on newsmailtodaycom and commented:
http://www.newsmailtoday.com/detailnews.aspx?news=e1d87f0
LikeLike