Posted on May 18, 2017 by New MailTOday http://www.newsmailtoday.com/detailnews.aspx?news=cca8116 newsmailtodaycom नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के मामले में बुधवार को पांचवें दिन भी सुनवाई जारी रही, केन्द्र ने सवाल उठाये कि अगर 25 देशों में तीन ट्रिपल तलाक का सिस्टम नहीं है तो इसे इस्लाम का महत्वपूण्र हिस्सा नहीं कहा जा सकता, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) से पूछा कि, क्या महिला को निकाहनामे के अमल के दौरान तीन तलाक से इंकार करने का अधिकार दिया जा सकता है….? इस पर एआईएमपीएलबी के एक एडवोकेट यूसुफ मुछाला ने कहा , काजियों के लिये यह जरूरी नहीं है कि वह बोर्ड की सलाह माने, आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर रेग्युलर सुनवाई हो रही है यह सुनवाई चीफ जस्टिम जेएस खेहर की अगुआई में 5 जजों की कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच कर रही है। क्या महिला तीन तलाक से इंकार कर सकती है . क्या निकाहनामे के दौरान महिला तीन तलाक को… View original post 418 more words Advertisements Share this:TwitterFacebookMoreGoogleLike this:Like Loading... Related