मउच घाटी में पुलिस ने लूट करने वाले आरोपियों दबोचा

DSC_4439.jpg

ग्वालियर. महेश बंजारा अपने साले रणवीर बंजारा के साथ अपनी अपनी  मोटरसाईकिल से ग्वालियर से रात में जा रहे थे उस समय रात को 10 बजे थे और यह दोनों मउच घाटी से गुजर रहे थे तभी दो मोटरसाईकिल आये 5 बदमाशों ने सड़क पर मोटरसाईकिल अडा कर रोक लिया, महेश एवं रणवीर बंजारा के साथ  लाठी-डण्डों से जमकर मारपीट करके उनसे नगद रूपये पर्स,  मोबाइल, वोटरकार्ड, आधारकार्ड एवं बेलटेक्स की ज्वेलरी से भरे बैग लूट कर ले गये। यह जानकारी एसपी डॉ. आशीष ने पत्रकारवार्ता में चर्चा करते हुए बतायी । 

मोटरसाईकिल से मिला क्लू

एसपी डॉ. आशीष ने बताया कि फरियादी ने घटना के बारे में बताया जिससे हमंें मोटरसाईकिल के संबंध में  क्यू मिला इसी से हम लूटेरों तक पहुंचे पकड़े गये 5 बदमाश दीपू उर्फ दीपक गुर्जर, लोकेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सातऊ, आंतरी,  रामनिवास गुर्जर, रिंकू उर्फ राकेश गुर्जर  निवासी ग्राम पवा मडैया थाना पनिहार, दिनेश गुर्जर ग्राम रंसू, थाना रिठौरा मुरैना  ने बताये गये जगह से  लूटी गयी 70 हजार रूपये की ज्वेलरी, लूट करने में उपयोग में लाई गयी मोटरसाईकिल और डण्डे और लाठी बरामद किये गये। आरोपियों ने से पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में चीनोर और आतंरी में घटित अपराधों को भी स्वीकार किया । 

सनसनी खेज का खुलासा करने वाले

मउच की गयी लूट का सनसनी खेज का खुलासा करने वाले एसडीओपी घाटीगांव यूके दीक्षित, प्रशंसा से, थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया, एएसआई देवलाल कोली, हैड कान्स्टेबल अशोक, आरक्षक अमरनाथ, साबिर, डेनी, अशोक सिकरवार, मुकेशसिंह को एसपी डॉ. आशीष ने बेहतर कार्य करने वाली टीम को 10 हजार रूपये से पुरूस्कृत किया है। 

www.newsmailtoday.com से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिये हमें फेसबुक और
ट्विटर पर फॉलो करें

One thought on “मउच घाटी में पुलिस ने लूट करने वाले आरोपियों दबोचा

Leave a comment