प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 2 वीं बटालियन में 13 जुलाई से

newsmailtodaycom

IMG_9103.JPG

ग्वालियर. ग्वालियर में स्थित पुलिस की तीनों बटालियनों के 390 बच्चों व सिविलियन परिवार से 138  बच्चे  रहें जिससे प्रशिक्षणार्थियों की संख्या कुल मिलाकर  528 प्रशिक्षणार्थी पंजीकृत हुए हैं, जिनका प्रशिक्षण नवनिर्मित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र द्वितीय वाहिनी विसबल परिसर में 13 जुलाई से संचालित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण केन्द्र के एक ट्रेड में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 30 रहेगी। जिन्हें 90 से लेकर 120 दिवस का प्रशिक्षण दिया जायेगा, आपको बता दें कि यह प्रशिक्षण दो पारियों में दिया जायेगा। यह जानकारी 2 वीं बटालियन के कमाण्डेंट विवेक सिंह ने दी साथ एडिश्नल कमाण्डेंट योगेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे। 

रोजगार मिले इसलिये प्लेसमेंट की व्यवस्था भी

प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार संचालन के लिये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण सुविधा एवं कंपनियों में रोजगार प्लेसमेंट के अवसर दिलायें जायेंगे। यह प्रशिक्षण पुलिस परिवार के आश्रितजनों एवं परिवारिक सदस्यों  को जीविका उर्पाजन में एक अहम कड़ी होगी। 

इन…

View original post 41 more words

Leave a comment